दुलैहड़: विद्युत उपमंडल टाहलीवाल के उपभोक्ता 10 अप्रैल तक जमा करवाएं बिजली बिल
Dulahar, Una | Apr 8, 2024 विद्युत उपमंडल टाहलीवाल के अंतर्गत आने वाले सभी उपभोक्ताओं जिन्होंने अपने बिजली के बिल नहीं जमा करवाए हैं, वे सभी 10 अप्रैल तक बिजली के बिल जमा करवा दें। विद्युत उपमंडल टाहलीवाल के सहायक अभियंता ई. दिनेश चौधरी ने सोमवार को जानकारी देते हुए बताया कि जिन घरेलू, कमर्शियल व अद्यौगिक उपभोक्ताओं ने अभी तक बिल नहीं जमा करवाए, वे जल्द जमा करवा लें।