आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर महराजगंज जिला मुख्यालय स्थित एक होटल में गोरखपुर जोन के एडीजी डॉक्टर केएस प्रताप कुमार की अध्यक्षता में भारत व नेपाल के उच्चाधिकारियों की एक बैठक की गई। बैठक में चुनाव के दौरान आपसी सामंजस्य बनाकर गड़बड़ी पैदा करने वालों को चिन्हित कर कार्रवाई करने, सूचनाओं के आदान-प्रदान एवं अपराध व अपराधियों पर लगाम लगाने पर सहमति बनी।