नौतनवा: लोकसभा चुनाव को निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण कराने को लेकर भारत और नेपाल के अधिकारियो की महराजगंज के एक होटल मे हुई बैठक
आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर महराजगंज जिला मुख्यालय स्थित एक होटल में गोरखपुर जोन के एडीजी डॉक्टर केएस प्रताप कुमार की अध्यक्षता में भारत व नेपाल के उच्चाधिकारियों की एक बैठक की गई। बैठक में चुनाव के दौरान आपसी सामंजस्य बनाकर गड़बड़ी पैदा करने वालों को चिन्हित कर कार्रवाई करने, सूचनाओं के आदान-प्रदान एवं अपराध व अपराधियों पर लगाम लगाने पर सहमति बनी।