डेरापुर: खानपुर में टीकाकरण के बाद दो जुड़वा भाइयों की बिगड़ी हालत, एक की मौत,एक गंभीर, एएनएम पर लगा आरोप
मंगलपुर थाना क्षेत्र के खानपुर गांव निवासी इतवारी लाल के दो जुड़वा बच्चों अभी व कुणाल की आरोप है।कि गांव के प्राथमिक विद्यालय में एएनएम द्वारा किए गए टीकाकरण के बाद हालत बिगड़ गई। जिसमें से कुणाल ने दम तोड़ दिया। वहीं अभी की हालत गंभीर बनी हुई है। पुलिस ने पड़ताल कर कुणाल के शव को पीएम हेतु भेज दिया। तथा सीएचसी प्रभारी ने कहा जांच कर उचित कार्यवाही होगी।