सलखुआ: बनकट्टी गांव में तेज आंधी से घर का एल्वेस्टर लगने से किशोर की मौत
सलखुआ प्रखंड के कोपरिया पंचायत के बनकट्टी गांव में सोमवार की करीब साढ़े आठ बजे तेज आंधी से एल्वेस्टर उड़ कर किशोर के सर माथे में चुभ गया। जिससे युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। इलाज के दौरान सदर अस्पताल में मौत हो गई। मृतक की पहचान कोपरिया पंचायत के वार्ड नंबर 18 बनकट्टी गांव निवासी रमेश चौधरी के 13 वर्षीय पुत्र के रूप में की गई है।