देवरी: ग्राम पहला मे पानी की समस्या से ग्रामीण परेशान, जनप्रतिनिधियों से पानी उपलब्ध कराने की मांग
#जनसमस्या
Deori, Sagar | May 1, 2025 ग्राम सर्रावीर पानी की समस्या से ग्रामीण परेशान, जनप्रतिनिधियों से की पानी उपलब्ध कराने की मांग.. गर्मियों शुरुआत होने के साथ ही अब ग्रामीण क्षेत्रों मे पानी की समस्या भी देखने को मिल रही है। ऐसा ही मामला जनपद पंचायत देवरी की ग्राम पंचायत पहला के ग्राम सर्रा से निकलकर सामने आया है। जहाँ के ग्रामीण पानी के लिए काफी परेशान हैं।