पुनपुन: पटना-गया रेलखंड पर जट डुमरी के पास अंडरपास में भरा पानी, कई गांवों का आवागमन ठप
Punpun, Patna | Aug 3, 2025 पटना गया रेल खंड के पुनपुन के जट डुमरी के पास रविवार के शाम 4:00 बजे 2 दिनों से हो रही झमाझम बारिश के बाद अंडरपास में पानी का जल जमाव हो जाने के कारण पुनपुन के पांच पंचायतों के दर्जनों गांव का आवागमन पूरी तरह तप हो गया है।