नौडीहा बाजार प्रखंड क्षेत्र के रबदा -सरईडीह मुख्य सड़क में हाईवा परिचालन से सड़क पर उड़ रहें धुल से ग्रामीण परेशान हैं। रबदा गांव के समाजसेवी मालती देवी, जदुरन देवी, संगिता देवी, शोभा देवी, विना देवी और तेतरी देवी सहित दर्जनों की संख्या में महिलाओं ने उक्त सड़क से हाईवा परिचालन का विरोध किया है