मड़ावरा: धौरीसागर में फसल में पानी देते समय किसान को सीने में दर्द हुआ, जिसके कारण हुई मौत
धौरीसागर में मंगलवार को सुवह करीब 11 बजे फसल में पानी देते समय एक किसान की मौत हो गई। बताया गया है कि किसान सुवह खेत में लगी फसल को पानी दे रहा था कि अचानक से उसके सीने में दर्द होने लगा। तक मौके पर मौजूद लोगों के सहयोग से किसान को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मड़ावरा में लाया गया। जहाँ पर जांच उपरान्त चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया।