कोटला: 32 मिल कोटला के निवासी अग्नि वीर सन्नी का राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार, कल मटौर में सड़क हादसे में हुआ था निधन
Kotla, Kangra | Nov 28, 2025 शुक्रवार को मिली जानकारी के मुताबिक 32 मिल कोटला के अग्नि वीर सन्नी का उनके पैतृक गांव में राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार कर दिया गया।जैसे ही मृतक का पार्थिव शरीर उनके घर पहुंचा क्षेत्र में माहौल गमगीन हो गया।परिवार का रो-रो कर बुरा हाल हो गया।बता दे की मृतक सनी छुट्टियों पर अपने घर आए थे तथा कल कांगड़ा के मटौर में सड़क हादसे में उनका निधन हो गया था।