मुजफ्फरपुर जिले के कटरा प्रखंड मुख्यालय के समीप ऐतिहासिक चामुंडा मंदिर में गुरुवार शाम साढ़े सात बजे तक श्रद्धालुओं की भारी भीड़ जुटी रही। सुबह पांच बजे से ही भक्त माता के दर्शन और पूजन के लिए पहुंचने लगे थे। कटरा के अलावा बाबा धनेश्वर स्थान मंदिर और पहसौल स्थित श्री मोदलता मंदिर समेत अन्य शिवालयों में भी भक्तों का हुजूम देखा गया।