टिहरी: चम्बा ब्लाक के जिजली गांव में एक मकान पर भारी बोल्डर व मलवा गिरने से हुआ क्षतिग्रस्त, बाल-बाल बची जान
टिहरी जनपद के चंबा विकासखंड के अंतर्गत जिजली गांव में एक मकान के ऊपर भारी भरकम बोल्डर मलवा गिरने से एक मकान क्षतिग्रस्त हो गया। गनीमत रही की मकान में उस दौरान कोई था नही अन्यथा कोई बड़ी घटना कर सकती थी। घटना की सूचना पर प्रशासन ने मौके पर पहुंचकर मकान में रहने वाले परिवार को सुरक्षित स्थान पर गांव में शिफ्ट कराया है।