बेतिया के लौरिया मेला जाने के दौरान बड़ा सड़क हादसा,टोटो को पीछे से पिकअप ने मारी टक्कर। पुल से नीचे गिरा वाहन छह लोग घायल, दो की हालत नाजुक। लौरिया मेला देखने आ रहे लोगों के साथ शनिवार की शाम एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। शिकारपुर थाना क्षेत्र के मनवा पर्सी गांव निवासी आधा दर्जन लोग उस समय गंभीर रूप से घायल हो गए।