मूंडवा: मूंडवा में रात के समय ट्रक और निजी बस का हुआ एक्सीडेंट, तीन लोग हुए घायल
Mundwa, Nagaur | Nov 17, 2025 मूंडवा यहां भडाणा बाईपास पर रविवार रात करीब 2:00 बजे एक निजी बस और ट्रक के बीच आमने-सामने की टक्कर हो गई जिसमे ट्रक चालक बुरी तरह से फस गया जिसे करीब 2 घंटे बाद बाहर निकलने में सफलता मिली बस कुचेरा से मूंडवा की तरफ आ रही थी एवं ट्रक मूंडवा अंबुजा से सीमेंट लेकर कुचेरा की तरफ जा रही थी सूचना मिलने पर 108 पहुंची की मदद पुलिस भी मौके पर पहुंची