मोहनगढ़ तहसील की ग्राम पंचायत नंदनबारा जहां गायों के लिए बनाई गई गौशाला में एक भी गए नहीं है आज करीब 3:30 बजे जब गौशाला में देखा गया तो उसमें एक भी गए मौजूद नहीं थी ना भूसा था ऐसी व्यवस्था है गौशाला की जबकि गौशाला के सामने 10 से 15 जानवर मरे हुए पड़े हैं ऐसी स्थिति में गौशाला प्रबंधन पर सवालिया निशान उठना है कि आखिर गायों की मौत कैसे हुई गौशालामें गए क्यों न