अनूपपुर: पसला के पास तेज रफ्तार बाइक अनियंत्रित होने से युवक गंभीर रूप से घायल, जिला अस्पताल में भर्ती
पसला के पास रविवार शाम करीब 7 बजे एक तेज रफ्तार दोपहिया वाहन अनियंत्रित होकर गिर पड़ा, जिसमें बाइक सवार अभिषेक गुप्ता गंभीर रूप से घायल हो गए। जानकारी के अनुसार अभिषेक गुप्ता अनूपपुर से कोतमा की ओर जा रहे थे, तभी अचानक संतुलन बिगड़ने से सड़क पर गिरकर घायल हो गए। स्थानीय लोगों की मदद से उन्हें तुरंत जिला चिकित्सालय ले जाया गया ।