गजरौला। तपती धूप और गर्मी से राहगीरों को राहत दिलाने के लिये भारतीय समाज सेवा समिति के माध्यम से नगर के इंदिरा चौक पर ठंडे शरबत का वितरण किया गया। शरबत पीकर राहगीरों को तपती धूप से राहत मिली। राहगीरों ने समिति के लोगों के इस प्रयास की सराहना की। इस मौके पर समिति के सदस्य विक्रांत चौहान, संजीव शर्मा , हरिओम कश्यप आदि लोग मौजूद रहे।