विष्णुगढ़: करगालो में बाइक से गिरकर घायल हुई मड़मो निवासी महिला की इलाज के दौरान हुई मौत, पूर्व विधायक ने परिजनों को दी सांत्वना
विष्णुगढ़ के मड़मो निवासी सोहवा देवी (36) पति रोहित महतो की मौत सोमवार की सुबह 7 बजे रांची के मेडिका हॉस्पिटल में इलाज के दौरान हो गई। वे विगत गुरुवार को नवरात्र के कलश स्थापन की तैयारी को लेकर पूजा सामग्री खरीदने के लिए अपने बेटे के साथ बाइक पर सवार होकर विष्णुगढ़ की ओर आ रही थी। इसी क्रम में करगालो के समीप बाइक के पहिये में साड़ी फंस जाने से वे गिर पड़ी थी।