हरिद्वार के आबादी वाले इलाकों में लगातार जंगली हाथियों के घुसने का सिलसिला जारी है। जिम्मेदार विभाग इन हाथियों को रोक पाने में नाकाम साबित हो रहा है। सुबह सवेरे मिस्सरपुर में दो जंगली हाथी घुस आए। हाथियों को आबादी में देखकर लोग दहशत में आ गए। लोगों ने अपने घरों के खिड़की दरवाजे बंद कर लिए। लोगों ने आरोप लगाया कि वह हाथियों के दर से टहलने भी नहीं जा सकते हैं।