कोरांव: भोगन गांव में पानी के तेज बहाव में पुल से बाइक सहित बहा युवक, मल्लाहों ने बचाई जान, बाइक पानी में समा गई
शनिवार को कोरांव थाना क्षेत्र के भोगन गांव में बड़ा हादसा होने से टल गया। बेलन नदी के पुल पर पानी के तेज बहाव में एक युवक अपनी बाइक सहित बह गया। गनीमत रही की मौके पर मौजूद मल्लाहों की सूझबूझ से युवक की जान बच गई। हालांकि उसकी बाइक नदी की लहरों में समा गई। उसके बाद पुलिस भी पहुंच गई और आवागमन को पूरी तरह से बंद करा दिया।