धोरैया पंजवारा मुख्य मार्ग पर अहीरो के समीप मंगलवार की देर रात एक बाइक के धक्के से बाइक चालक और राजगीर दोनों गंभीर रूप से जख्मी हो गए। बुधवार की सुबह करीब 9 बजे स्वास्थ्य प्रबंधक ने बताया कि ज़ख्मियों की पहचान झारखंड के मोहिनी गांव निवासी बिट्टू दास तथा अहीरो गांव निवासी जौनी मंडल के रूप में हुई है। दोनों को इलाज के उपरांत मायागंज भागलपुर रेफर कर दिया गया।