आयशर स्कूल परवाणू ने मनाया अपने 32 वे स्थापना दिवस पर आयशर प्रीमियर लीग क्रिकेट प्रतियोगिता का दोस्ताना मैच l
Parwanoo, Solan | Apr 10, 2024 आयशर स्कूल परवाणू ने अपने 32 वे स्थापना दिवस पर आयशर प्रीमियर लीग प्रतियोगिता का आयोजन किया l इस मौके पर मुख्य अतिथि शिमला से निवर्तमान सांसद सुरेश कश्यप कार्यकर्म में शामिल हुए l इस मौके पर उन्होंने स्कूल को 32 वे स्थापना दिवस पर बधाई दी l मौके पर स्कूल आई पी एल क्रिकेट प्रतियोगिता में भाग ले रहे बच्चो का उत्साहवर्धन भी किया l