संडीला: बघौली–प्रतापनगर मार्ग पर ट्रक की टक्कर से बाइक सवार अधेड़ की मौत, युवक घायल
Sandila, Hardoi | Nov 25, 2025 बघौली थाना क्षेत्र के अंतर्गत बघौली–प्रतापनगर मार्ग पर सोमवार शाम करीब 7 बजे बघौली चौराहे के पास मोटरसाइकिल और ट्रक की भीषण टक्कर हो गई।हादसे में मोटरसाइकिल सवार 40 वर्षीय रामकुमार निवासी सेवढई थाना माधौगंज की मौके पर ही मौत हो गई और 21 वर्षीय आलोक निवासी बनी पूर्व थाना बघौली घायल हो गया।