शाहनगर थाना क्षेत्र के देवरी से आज दोपहर करीब 12 बजे एक दुखद मामला सामने आया है। अज्ञात कारणों के चलते एक महिला ने 12 दिसंबर को जहरीला पदार्थ खा लिया। महिला की हालत बिगड़ने पर परिजन उसे उपचार के लिए अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।मामले की सूचना मिलने पर शाहनगर पुलिस ने आज रविवार को मर्ग कायम कर शव का पोस्टमार्टम कराया।