हिसार के चिकनवास गांव निवासी उमेद ने सोमवार दोपहर करीब डेढ़ बजे सिरसा हाईवे पर मछली फार्म के पास कीटनाशक पीकर आत्महत्या का प्रयास किया। उमेद और उनके भाई के अनुसार करीब आठ साल पहले उन्होंने 27 कनाल 4 मरला जमीन के कागजात देकर डीएसपी के पिता से 21 लाख 70 हजार रुपये उधार लिए थे। आरोप है कि रुपये ब्याज सहित लौटाने गए तो पैसे नही लिए।