नीलोखेड़ी: इंद्री रोड पर सलारू के पास इथेनॉल से भरे ट्रक की ट्रैक्टर ट्रॉली से टक्कर, सड़क पर बिखरी सीमेंट की ईंटें
करनाल जिले में इंद्री रोड पर गांव सलारू के पास Ethenol से भरे हुए ट्रक की ट्रैक्टर ट्रॉली से जोरदार टक्कर हो गई। जिसमें ट्रॉली सड़क के बीचों बीच पलट गई। ट्रॉली में सीमेंट की ईंटे भरी हुई थी जो सड़क पर बिखर गई। इस हादसे में एक व्यक्ति को चोटे आई है। जिसे इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया। ट्रक का अगला हिस्सा भी क्षतिग्रसत हो गया है। बुधवार सुबह 8 बजे मिली जानक