सरवाड़: सरवाड़ थाना क्षेत्र के हिंगोनिया गांव में अवैध बजरी स्टॉक पर पुलिस एवं माइनिंग विभाग ने बड़ी कार्रवाई कर स्टॉक को जब्त कर लिया। माइनिंग विभाग की टीम एवं सरवाड़ और सराना थाना पुलिस के साथ संयुक्त कार्रवाई करते हुए क्षेत्र के हिंगोनिया गांव की राजकीय भूमि में अवैध रूप से स्टॉक की गई 180 टन बजरी को जब्त किया गया। जिसे पट्टा धारक टीपी पॉइंट मानपुरा में डल