गुरुवार को 5 बजे कोल्हुईथाना क्षेत्र के ग्राम मैनहवा टोला बनरही निवासी अर्जुन मौर्या उम्र 28 वर्ष की गुजरात मे मौत से पूरे गांव में मातम पसर गया है।राधेश्याम मौर्य का बेटा अर्जुन मौर्या गुजरात की एक केमिकल कंपनी में इंजीनियर के पद पर तैनात था। चार दिन पहले वही पर कुछ तबियत बिगड़ी तो डॉक्टरों ने इलाज शुरू किया लेकिन मौत हो गई।