बदायूं के थाना उझानी क्षेत्र के बरेली - मथुरा हाइवे पर भूड़ वाली ज्यारत के पास शनिवार तीन बजे के आस कार व टैम्पो की आमने सामने की जबरदस्त भिडंत होने के बाद टैम्पो पलट गया। जिसमें थाना उझानी क्षेत्र के धौरेरा गांव का रहने वाला टैम्पो चालक सरव सिंह व टैम्पो में बैठे राजेंद्र कुमार व रामनिवास घायल हो गए। वहीं कार में सवार दोजीराम व उनकी पत्नी घायल हो गई।