मिर्ज़ापुर: अनिरुद्धपुर पुरब पट्टी गांव के पास दो बाइकों के बीच हुई टक्कर, तीन लोग घायल, इलाज के दौरान एक की हुई मौत
चील्ह थाना क्षेत्र के अनिरुद्धपुर पूरब पट्टी गांव के पास दो बाईकों में बुधवार की रात्रि 11:00 हुई थी जोरदार टक्कर। घटना में तीन लोग घायल हो गए थे। इलाज के दौरान अनिरुद्धपुर पूरब पट्टी गांव निवासी लखनदर गौतम 45 वर्ष की भदोही में उपचार के दौरान मौत हो गई। जबकि अन्य दो घायलों का इलाज मंडलीय अस्पताल में चल रहा है। दोनों घायल देहात कोतवाली के मेवली गांव के हैं।