हिसार: बड़वा गांव के पास पराली से भरी ट्रैक्टर-ट्राली से बाइक टकराई, दो दोस्तों की मौत
Hisar, Hissar | Nov 24, 2025 हिसार के पास बड़वा गांव के पास रविवार रात गलत दिशा से जा रही बाइक सामने से आ रही पराली से भरी ट्रैक्टर-ट्राली से टकरा गई, जिससे बाइक सवार सोनू और दीपक गंभीर रूप से घायल हो गए। ट्रैक्टर चालक उन्हें तुरंत एक निजी अस्पताल ले गया, जहां उपचार के दौरान दोनों की मौत हो गई। जानकारी मिलते ही सिवानी मंडी पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई।