जगाधरी: ममीदी गांव में फैक्ट्री के काले धुएं और राखी से परेशान है ग्रामीण डीसी को दी शिकायत #Jansamasya
लोगों ने जानकारी देते बताया कि उनके घर में बड़े बुजुर्ग बीमार पड़े हैं। तो वहीं बच्चों के आंखों में जलन की ज्यादा शिकायत है यहां तक के वह अपने कपड़े भी छत के ऊपर नहीं सुखा सकते। इसके चलते उन्होंने जिला उपयुक्त पार्थ गुप्ता के साथ पॉल्यूशन अधिकारी को भी इसकी लिखित शिकायत देकर कार्रवाई की मांग की है।