बिंदकी: खिदिरपुर गांव के सामने अज्ञात वाहन की टक्कर से घायल वृद्ध की मौत, परिजनों में मचा हड़कंप, रो-रो कर बेहाल
फतेहपुर जनपद के कोतवाली बिंदकी क्षेत्र के खिदिरपुर गांव के सामने बिंदकी-भवानीपुर मार्ग में शनिवार की देर शाम को अज्ञात वाहन की टक्कर से वृद्ध रामकिशन उम्र 70 वर्ष निवासी ग्राम खिदिरपुर कोतवाली बिंदकी गंभीर घायल हो गए थे। जिनकी जिला अस्पताल ले जाते समय मौत हो गई। रविवार की सुबह 9 बजे वृद्ध का शव गांव में घर के बाहर रखा था। परिजन रो रो कर बेहाल हो रहे थे।