गरोठ: खजूरी रुंडा में तीन लड़कियां लापता, दो मिलीं, एक अभी भी गायब; धर्म परिवर्तन व दुष्कर्म का आरोप, गांव में तनाव
मंदसौर जिले की गरोठ तहसील के खजूरी रुंडा गांव में एक ही परिवार की तीन लड़कियों के रहस्यमय तरीके से लापता होने के मामले ने पूरे क्षेत्र में सनसनी फैला दी है। तीन दिन की लगातार तलाश के बाद पुलिस ने दो लड़कियों को सुरक्षित दस्तियाब कर लिया है, जबकि एक लड़की अब भी गुमशुदा है। एक लड़की ने गंभीर आरोप लगाए हैं