शाजापुर: हादसे में मृत हम्माल के परिजनों का प्रदर्शन, आर्थिक सहायता न मिलने से कृषि उपज मंडी गेट पर जताया विरोध
शाजापुर कृषि उपज मंडी में हम्माली करते वक्त वाहन की चपेट में आने से 14 अक्टूबर की रात को एक हम्माल की मौत हो गई थी। मामले में किसी तरह की आर्थिक सहायता नही मिलने से परेशान स्वजन ने मंगलवार 11 बजे करीब मंडी के गेट क्रमांक दो पर मृतक की तस्वीर रखकर प्रदर्शन किया। प्रदर्शन की जानकारी लगने पर नायब तहसीलदार नाहिद अंजुम मौके पर पहुंची। उन्होंने स्वजन से चर्चा की।