शाहपुर: हांडीपानी में जश्न! घनश्याम का अग्निवीर में चयन, युवाओं के लिए प्रेरणा, गांव में हुआ भव्य स्वागत
शाहपुर। मंगलवार दोपहर 2 बजे शाहपुर भौरा क्षेत्र के ग्राम हांडीपानी में उत्साह और गर्व का माहौल तब बन गया जब गांव के पहले अग्निवीर बने घनश्याम भाई को शुभकामनाएं और बधाई देने के लिए ग्रामीण एकत्र हुए। भारतीय सेना के अग्निवीर भर्ती अभियान में चयनित होकर घनश्याम ने न सिर्फ अपने परिवार का बल्कि पूरे ग्राम हांडीपानी और आसपास के क्षेत्र का नाम रोशन किया है।