मुरादाबाद: मुरादाबाद आगरा हाईवे पर भीषण हादसा, रोडवेज बस ने दो बाइकों को रौंदा, एक की मौत और आधा दर्जन से अधिक घायल
थाना कुंदरकी क्षेत्र के आगरा नेशनल हाईवे स्थित जलालपुर मार्ग पर बुधवार दहला देने वाला सड़क हादसा हुआ। तेज रफ्तार और रोडवेज बस चालक की भारी लापरवाही के कारण हुई इस भीषण दुर्घटना में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि आधा दर्जन से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद पूरे इलाके में अफरा-तफरी का माहौल हो गया पुलिस ने अस्पताल भर्ती कराया है।