नीम का थाना: नीमकाथाना में स्थानीय संघ पाटन छाजा के स्काउट्स 19वीं राष्ट्रीय जंबूरी, लखनऊ के लिए रवाना
नीमकाथाना में स्थानीय संघ पाटन छाजा की नांगल के स्काउट्स 19वीं राष्ट्रीय जंबूरी, लखनऊ के लिए रवाना|नीमकाथाना के पाटन में भारत स्काउट्स एंड गाइड्स द्वारा आयोजित 19वीं राष्ट्रीय जंबूरी, लखनऊ में फिर से परचम फहराने के उद्देश्य से स्थानीय संघ पाटन के छाजा की नांगल के स्काउट्स को गुरुवार दोपहर 2 बजे हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।