चुनार: चुनार के मगरहा गांव में वाराणसी के पूर्व महापौर कौशलेंद्र सिंह के पिता का निधन, मेंड़िया घाट में किया गया अंतिम संस्कार
चुनार के मगरहा गांव के रहने वाले वाराणसी के पूर्व महापौर कौशलेंद्र सिंह के पिता का बुधवार को निधन हो गया। मेंड़िया घाट पर उनका अंतिम संस्कार किया गया। निधन की खबर से भाजपा काशी क्षेत्र के लोगों में शोक की लहर दौड़ पड़ी।