बदनावर: बड़नगर रोड पर पुलिस वाहन पलटा, उज्जैन से आते समय हादसे में 6 पुलिसकर्मी घायल
Badnawar, Dhar | Nov 30, 2025 बदनावर -4किलोमीटर दूर बड़नगर रोड पर स्थित फोर लाइन ब्रिज पर रविवार सुबह 5:00 बजे बाजना पुलिस थाने का एक वाहन पलट गया ।इस हादसे में वाहन में सवार 6 पुलिसकर्मी घायल हो गए इनमें से तीन पुलिस कर्मियों को गंभीर चोट आई सभी घायल पुलिसकर्मी को रतलाम जिले के बाजना थाने में पदस्थ है।