नौतनवा: केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री ने पार्टी कार्यालय पर प्रेसकॉन्फ्रेंस कर आम आदमी पार्टी समेत विपक्षी दलो पर जमकर निशाना साधा
केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी ने महराजगंज स्थित भारतीय जनता पार्टी कार्यालय पर एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए आम आदमी पार्टी, कांग्रेस सहित सभी विपक्षी दलों पर जमकर निशाना साधते हुए भ्रष्टाचार के मुद्दे पर विपक्षी दलों को जमकर घेरा। उन्होंने कहा कि एक भ्रष्टाचारी को बचाने के लिए सभी विपक्षी दलों के लोग जोर-जोर से अपनी आवाज को रख रहे है ।