बिलारा: सियारा में शहीद रामस्वरूप भड़ला की प्रतिमा का अनावरण, शहादत दिवस पर 61 यूनिट रक्त संग्रह, युवाओं में दिखा उत्साह
अमर शहीद रामस्वरूप भड़ला के शहादत दिवस पर सियारा स्थित शहीद स्मारक पर कार्यक्रम आयोजित किया गया।इस अवसर पर शहीद की प्रतिमा का अनावरण किया गया और द्वितीय विशाल रक्तदान शिविर का भी आयोजन हुआ।यह कार्यक्रम समाज सेवा और देशभक्ति का बेहतरीन उदाहरण प्रस्तुत करता है।रमेश भड़ला ने बताया कि उम्मेद अस्पताल की टीम ने रक्त संग्रहण में सहयोग किया 61 युनिट रक्त संग्रहण हुआ।