अन्ता: दायीं मुख्य नहर की पलायथा सब ब्रांच में जल प्रवाह शीघ्र छोड़ने की मांग
Antah, Baran | Nov 15, 2025 दायीं मुख्य नहर में पूरी क्षमता से जल प्रवाह छोड़ने व पलायथा सब ब्रांच में अविलंब जल प्रवाह की समस्या से क्षेत्र के हजारों किसान जूझ रहे हैं। लेकिन अभी तक पानी नहीं छोड़ने से क्षेत्रीय किसानों में चिंता व्याप्त है। शनिवार शाम 7 बजे मिली जानकारी के अनुसार इस संबंध में भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व सरपंच अवधेश पंचोली ने इस क्षेत्र के किसानों की एक सप्ताह...