घुमारवीं: घुमारवीं की समाज सेवी संस्था 'घुमारवीं अगेंस्ट चिट्टा' ने चिट्टा के खिलाफ प्रबुद्धजनों को आगे बढ़ाने का किया अभियान
घुमारवीं की समाज सेवी संस्था "घुमारवीं अगेंस्ट चिट्टा" अभियान को आगे बढ़ाते हुए अब चिट्टा के खिलाफ समाज के प्रबुद्धजनों , स्वयंसेवी संस्थाओं के साथ मिलकर इस जनअभियान को आगे बढ़ाएगी । प्रेस को संबोधित करते हुए संस्था के संस्थापक महेंद्र धर्माणी ने कहा कि अब इस अभियान को संस्था जिला बिलासपुर के गांव गांव में जागरूकता कमेटियां बनाकर आगे बढ़ाएगी ।