पन्ना: निर्वाचन आयोग के अधिकारियो ने कलेक्ट्रेट स्थित EVM वेयरहाउस पहुंचकर EVM एवं वीवीपीएटी मशीन के एफएलसी कार्य का लिया जायजा
Panna, Panna | Feb 12, 2024 भारत निर्वाचन आयोग की टीम ने कलेक्ट्रेट परिसर स्थित ईवीएम वेयरहाउस पहुंचकर ईवीएम एवं वीवीपीएटी मशीन के एफएलसी कार्य का जायजा लिया। टीम के सदस्य अपर सचिव राकेश कुमार एवं तकनीकी प्रबंधक सुश्री पूर्वी ने गुणवत्ता जांच के अलावा मशीनों के भंडारण और अन्य जरूरी व्यवस्थाओं तथा सुरक्षात्मक मापदंड की जानकारी भी ली एवं आवश्यक निर्देश दिए।