हिंदू नववर्ष के आगमन पर नेरवा में एकल अभियान समिति चौपाल संघ और कई अन्य हिंदू संगठनों ने मंगलवार को नेरवा में एक रैली निकली। डुंडी माता मन्दिर परिसर से बाजार होते हुए लोनिवि के रेस्ट हाउस तक यह रैली निकाली गई। इसमें काफी संख्या में लोगों ने भाग लिया।