नेरवा: हिंदू नव वर्ष के मौके पर एकल अभियान समिति चौपाल संघ सहित कई हिंदू संगठनों ने नेरवा में निकली रैली
Nerua, Shimla | Apr 10, 2024 हिंदू नववर्ष के आगमन पर नेरवा में एकल अभियान समिति चौपाल संघ और कई अन्य हिंदू संगठनों ने मंगलवार को नेरवा में एक रैली निकली। डुंडी माता मन्दिर परिसर से बाजार होते हुए लोनिवि के रेस्ट हाउस तक यह रैली निकाली गई। इसमें काफी संख्या में लोगों ने भाग लिया।