सोलन: बघाट में बैंक के समीप स्कूटी और छोटे वाहन में हुई टक्कर, स्कूटी चालक की सर में चोट लगने से मौके पर हुई मौत
Solan, Solan | Oct 29, 2024 सोलन के बघाट में बैंक के समीप स्कूटी और छोटा वहान जिसे छोटे हाथी ही कहते हैं के बीच में टक्कर हो गई। इस टक्कर में स्कूटी सवार के सर पर गंभीर चोटें आई और मौके पर ही उसने दम तोड दिया। मंगलवार दोपहर करीब 2 बजे मिली जानकारी के अनुसार युवक की पहचान हरप्रीत सिंह के नाम से हुई है और यह सोलन का ही रहने वाला बताया जा रहा है। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।