सरैयाहाट: सरैयाहाट/हंसडीहा दुमका रेलखंड पर मालगाड़ी के झटके से चंद्रदीप के पास महिला की मौत
सरैयाहाट/हंसडीहा दुमका रेलखंड एवं हंसडीहा थाना क्षेत्र के चंद्रदीप गांव के समीप रविवार 1:00 पीएम को एक मालगाडी ट्रेन के झटके से 70 वर्षिय वृद्ध महिला का मौके पर मौत हो गया मृतक का का नाम पवनी देवी है जो हंसडीहा थाना क्षेत्र के चंद्रदीप गांव का रहने वाली बताई जा रही है सूचना पर हंसडीहा पुलिस मौके पर पहुंची। लेकिन मृतका के परिजनों शव को पोस्टमार्टम नहीं कराया।