भैंसदेही विकासखण्ड क्षेत्र के चिचोलीढाना के समीप एक अंधे मोड़ पर अनियंत्रित होकर टमाटर से भरी पिकअप गाड़ी पलट गई। जैसे ही लोगों को मामले की जानकारी लगी वैसे ही टमाटर की लूट मच गई। मिली जानकारी अनुसार भैंसदेही की ओर से बैतूल सब्जी मंडी जा रही पिकअप घटना का शिकार हो गई चालक को मामूली चोट आना बताया जा रहा है। घटना से गाड़ी में रखा टमाटर रोड़ पर बिखर गया।