वीरपुर नगर क्षेत्र के पूर्व से चिन्हित चार जगहों पर लगभग 32 लाख की लागत से एलईडी लगाया गया है. जिससे जहाँ एक ओर शहर का आकर्षण बढ़ा है वही दूसरी ओर इस एलईडी से नगर में राजस्व प्राप्ति में बढ़ोतरी होगी. उक्त एलईडी कों शहर के गोल चौक, बस स्टैंड, कुमार चौक और विश्वकर्मा चौक पर लगाए गए है. एलईडी के लगने से शहर में ख़ुशी का माहौल है. राहगीर रुककर इस एलईडी कों देखने