महसी: राजकीय कृषि बीज इकाई शिवपुर पर गेहूं के बीज लेने के लिए किसानों की उमड़ी भीड़, सुरक्षा कर्मियों ने संभाली कमान
शिवपुर ब्लॉक स्थित राजकीय कृषि बीज इकाई पर गेहूं का बीज वितरण शुरू हुआ। किसानों में बीज को लेकर होड़ दिखाई दी। सैकड़ों किसानों की भीड़ बीज लेने के लिए बीज इकाई पर पहुंची। भीड़ को देखते हुए तत्काल पुलिस के जवानों ने सुरक्षा की कमान संभाली।किसानों को लाइन में लगा कर बीज वितरण शुरू करवाया। कुछ किसानों को ब मशक्कत बीज मिला लेकिन कुछ किसान बिना बीज के वापस लौटे।